VIDEO : बच्चों के साथ मारपीट कर काटे उनके बाल…वीडियो हुआ वायरल.. हॉस्टल अधीक्षक और प्रिंसिपल हटाए गए
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कवर्धा के एक हॉस्टल में बच्चों के साथ मारपीट व बाल काटने के मामले में हॉस्टल के अधीक्षक और प्रिंसिपल को हटा दिया गया है। ये पूरा मामला तरेगांव के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है। वायरल वीडियो 11 मार्च का बताया जा रहा है।
दरसअल, सोशल मीडिया पर चार दिन पहले दो वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ छात्र अपने से छोटे छात्रों की पिटाई और बाल काटते हुए दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो की शिकायत जब कलेक्टर जनमेजय महोबे को मिली तो उन्होंने 11 मार्च की रात में ही संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी आदिम जाति सहायक आयुक्त, कवर्धा एसडीएम, बोड़ला एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, बोड़ला तहसीलदार को तत्काल हॉस्टल पहुंचने के निर्देश दिए थे।
अधिकारियों ने हॉस्टल पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने प्रिंसिपल प्रमोद प्रकाश और अधीक्षक मालिक राम मरकाम को हटा दिया है। दोनों पर आरोप हैं कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भी दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी।