लाहौर हाई कोर्ट का फ़ैसला- इमरान ख़ान मीनार-ए-पाकिस्तान पर नहीं करेंगे रैली….जस्टिस ने ऐसा क्यों कहा हमें जितनी बेज्जती मिली है वो काफी है..?
(शशि कोन्हेर) : लाहौर हाई कोर्ट ने इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी को मीनार-ए-पाकिस्तान पर रैली करने से रोक दिया है. इसके साथ ही अदालत ने पुलिस और तहरीक-ए-इंसाफ़ को एक साथ बैठ कर बातचीत करने का निर्देश दिया है.
जस्टिस तारिक़ सलीम शेख ने कहा, “अगर पीटीआई रविवार को रैली या मीटिंग नहीं रोकता है तो मैं आदेश जारी करूंगा.”
कोर्ट ने कहा, “आपको अंदाजा नहीं है कि पिछले कुछ महीनों में इस देश की कितनी बेइज्जती हुई है.”
आईजी पंजाब ने कोर्ट में कहा कि पीटीआई कार्यकर्ता पुलिस पर हमले की तैयारी कर रहे हैं और इसे साबित करने के लिए उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पेश कीं. उन्होंने कहा, “हमें जितनी बेइज्जती मिली है, वह काफी है.”
जस्टिस तारिक़ सलीम शेख की बेंच ने आईजी पंजाब सहित पीटीआई नेताओं को बैठकर मामले को सुलझाने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने कहा कि इमरान खान की सुरक्षा और धारा 144 के मुद्दे को बैठक कर सुलझाया जाना चाहिए. इस मामले पर आगे की सुनवाई कल होगी.