अपनी लंबित मांगों को लेकर कोटवारों ने निकाली विशाल रैली…..
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – कोटवारों को नियमित करते हुए राजस्व विभाग मे संविलीयन करने और मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक देने की मांग प्रदेश कोटवार एसोसिएशन कर रहा है. गुरुवार को बिलासपुर मे ध्यानाकर्षक रैली निकाली जिसमे संभाग से करीब एक हजार सदस्य शामिल हुए.
बताया कि उन्होंने दो सूत्रीय मांग को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा है। कोटवार एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री प्रेमदास मानिकपुरी ने कहा चुनाव पूर्व किया वादा कॉंग्रेस सरकार पूरा करे। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद 23 फरवरी 2018 को कोटवारों के प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह आश्वासन दिया था कि पूर्व भूमि स्वामी का हक कोटवारों को पहले की तरह ही दिया जाएगा। कोन्हेर गार्डन से मुख्य मार्ग होते हुए सभी महिला पुरुष कोटवार ध्यानाकर्षण पत्र देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे इस दौरान सरकार वादा निभाओ का नारा लगाया.
सदस्यों कहा 70 साल से वे निष्ठ पूर्वक सेवा दे रहे हैं लेकिन अफसोस की बात है उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं है. इससे इनमे निराशा है. दो बिंदुओं पर सौपे ज्ञापन मे कोटवारों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर सरकार राजस्व विभाग में संविलियन करे साथ ही सन 1950 के पूर्व की जमीन को वापस दिये जाने की मांग की है। रैली में चार जिलों के लगभग एक हजार कोटवार शामिल रहे।