रायपुर
देखें VIDEO-पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूछ रहे हैं…68900 मीट्रिक टन चावल कहां गया..?
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के राशन दुकानों में हो रहे घोटालों को लेकर आज विधानसभा में अनेक सवाल उठाए। इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने साक्ष्य के रूप में संचालनालय की रिपोर्ट दिखाते हुए प्रदेश सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया। जिसे खाद विभाग ने भी स्वीकार किया है।
डॉ रमन सिंह के अनुसार इन घोटालों में चावल गुड़ शक्कर और नमक के डेटाबेस में गड़बड़ी कर राशन का गबन प्रमाणित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख 65 हजार मिट्रिक टन चावल में से 96 हजार मैट्रिक टन चावल जनता के बीच गया। लेकिन 68 हजार 900 मीट्रिक तन चावल का शार्टेज प्रमाणित हुआ है। वीडियो में देखें पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बाबत मीडिया से और क्या कहा..?