जिला पंचायत सीईओ के चेंबर में धरने पर बैठे किसान संघ के पदाधिकारी, धीरेंद्र ने कहा किसानों का हुआ अपमान… सीईओ ने किया इनकार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : भारतीय किसान संघ जिला प्रमुख धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में किसानों ने कलेक्टर और सहकारी बैंक सीईओ कार्यालय पहुंचकर किसानों की राशि ग़डपने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर बताया कि सहकारी बैंक तोरवा शाखा से किसानों का लाखों रूपए कूटरचना कर निकाला गया है। अभी तक आरोपियों के खिलाफ यथोचित कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा किसान नेताओं ने सहकारी बैंक सीईओ चैम्बर में जमीन पर बैठकर सीईओ के खिलाफ नाराजगी जाहिर किया। धीरेन्द्र दुबे ने कहा कि यदि तोरवा मंडी शाखा में किसानों की अमानत में खयानत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है और उनकी आठ सूत्रीय मांगो का निराकरण नहीं होता है तो जिले के सभी किसान उग्र आंदोलन करेंगे।
कलेक्टर से मिला आश्वासन
भारतीय किसान संघ के नेताओं ने जिला प्रमुख धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई मे कलेक्टर कार्यालय और सहकारी बैंक कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम पत्र कलेक्टर सौरभ कुमार को आठ सूत्रीय मांग पत्र ददिया। धीरेन्द्र ने अवगत कराया कि तोरवा स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा कूट रचना कर किसानों की राशि को हड़पा गया है। मामले में अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। 15 दिनों के भीतर यदि गरीब किसानों का भुगतान नहीं किया गया तो किसान उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। इसके लिए जिला सहकारी बैंक जिम्मेदार होगा।
कलेक्टर से मुलाकात के बाद किसान प्रतिनिधि मण्डल जिसा सहकारी बैंक पहुंचे। चैयरमैन प्रमोद नायक की अनुपस्थिति में किसानों ने परिसर में जमकर नारेबाजी को अंजाम दिया। करीब आधा घण्टा बीत जाने के बाद नाराज किसान सीईओ कार्यालय में दाखिल होकर नाराजगी को जाहिर किया।
सीईओ के प्रति किसानों ने जताया आक्रोश
करीब आधे घण्टे सहकारी बैंक स्थित परिसर में नारेबाजी के बाद भी सीईओ से जवाब नहीं आने पर अपनी मांग को लेकर सभी किसान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के चैम्बर में घुस गए। किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीईओ की कुर्सी के सामने जमीन पर पालथी मारकर बैठ गए।साथ ही सीईओ पर किसानों के साथ अन्याय किए जाने का आरोप लगाया।
इस दौरान धीरेन्द्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा जिले का सबसे बड़ा अधिकारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने सम्मान करते हुए दस किसानों को बुलाकर संवाद किया। साथ ही समस्या निराकण किए जाने का वादा किया। लेकिन जो बैंक किसानों के हित के लिए किसानों के लिए है..उसी बैंक के चेयरमैन के पास इतना समय नहीं है कि किसानों की समस्या को सुने । या फिर अपने चैम्बर में बुलाकर मिलने से भी इंकार कर दे। इस अपमान को किसान हरगिज बर्दास्त नहीं करेगा। यही कारण है कि स्वाभिमानी किसानों ने सीईओ चैम्बर में जमीन पर पालथी मारकर बैठना उचित समझा।
किसानो की गाधीगिरी देखकर सीईओ श्रीकांत चन्द्राकर ने दुख जाहिर किया। उन्होने कहा कि किसान ऐसा हरगिज ना समझे कि उनका अपमान किया गया है। सभी लोग कुर्सी पर बैठें। बावजूद इसके किसानों ने कुर्सी पर बैठने से इंकार कर दिया। और अपनी मांगों को बारी बारी से पेश भी किया।