बिलासपुर

इतनी शर्मनाक है सीएसईबी बिलासपुर की हालत…एक-1:30 घंटे की बारिश और 7-8 घंटे तक बिजली गोल… बातें तो बड़ी बड़ी करते हैं बिजली विभाग के अधिकारी पर हालत “नाम बड़े और दर्शन छोटे”

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। कल देर शाम को और उसके बाद आज सुबह लगभग 9 बजे से शुरू हुई बारिश बमुश्किल 45 मिनट तक चली। इतनी देर तक झमाझम बारिश होते रही उसके बाद वह बूंदा बूंदी में तब्दील हो गई। शुक्रवार की रात आधे घंटे तक हुई बारिश के बाद शहर के गोंडपारा फीडर से जुड़े हजारों बिजली उपभोक्ता आधी रात के बाद तक अंधेरे में रहने पर मजबूर हो गए। बीच में अगर लाइट आती भी थी तो कुछ ही मिनट में फिर गोल हो जाती थी।

आज सुबह हालात इससे भी खराब हो गए। आज शनिवार सुबह 9 बजे से बमुश्किल आधे पौन घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद बरसात में बूंदाबांदी का रूप ले लिया। लेकिन शहर के कई इलाकों में इस आधे पौन घंटे की बारिश के बाद कई घंटे लाइन गोल रही।

बिलासपुर के गोंडपारा फीडर से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं के घरों में आज शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक अंधेरा बना रहा। बेहद शर्म की बात यह है कि श्याम टॉकीज फ्यूज ऑफिस में इस बाबत जानकारी देने वाला कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। ना तो वहां से यह बताया जा रहा था कि बिजली क्यों गोल हुई है और ना ही यह बताया जा रहा था कि बिजली कब आएगी। यह और भी शर्मनाक है कि हर माह लंबी-लंबी तनखा पाने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी दो-तीन घंटे तक गोंडपारा फीडर का फाल्ट तक नहीं खोज पाए। और फाल्ट खोजने के बाद भी घंटों तक लाइट गोल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button