छत्तीसगढ़

एक दिवसीय तुरी समाज की बैठक सम्पन्न विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : सरगुजा जिले के ब्लाक लखनपुर क्षेत्रांतर्गत  ग्राम बेलदगी में 19 मार्च दिन रविवार को तूरी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का एक दिवसीय सम्मेलन  समारोह  आयोजित हुई  संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने तूरी समाज के प्रति अपने अपने विचार रखते हुए बताया  कि–  शासन प्रशासन के नजर में हमारे समाज का  कोई वजूद नहीं है। जिसकी पहचान बनाने के लिए हम लोगों ने  तूरी समाज का एक संगठन बनाया है ।

जिसके माध्यम से हम समाज संगठन के लोग शासन प्रशासन को यह अवगत कराना चाह रहे हैं कि-  हमारी जात तीन भागों में बटी हुई है। इस तरह से एक ही मूल तूरी जाति का धुर्वी करण तुरी, तुरिया और बसोड के रूप में हुआ है । जबकि सभी तुरी जात के अंतर्गत ही आते हैं हमारी मूल जाति तूरी है।


तूरी, तूरिया और बसोड़  तीन वर्गों में बंटे होने  कारण प्रशासन स्तर से इस कुनबे के लोगों का जाति निवास नहीं बन पा रहा है जिस वजह से बच्चों को पढ़ाई में और युवाओं को नौकरी इत्यादि शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ  नहीं मिल पा रहा है। योजनालाभ से वंचित हैं।  और हमें शासन प्रशासन के योजनाओं का लाभ लेने के लिए एकजुट होना होगा। तथा समाज के अन्दर व्याप्त  कमियों  को शासन सम्मुख पेश करना होगा ताकि शासकीय योजनाओं के मुख्य धारा से जुड़ सके।

आयोजित कार्यक्रम में   मुख्य रुप से प्रांतीय अध्यक्ष        साधुराम दरबार प्रांतीय सचिव लोकनाथ इंदरवार  प्रांतीय कोषाध्यक्ष कमलेश इंदरवार प्रांतीय प्रवक्ता विश्वनाथ सोरेन संभागीय अध्यक्ष आनंद कुमार जडीहार संभागीय सचिव गहरवार ,संभागीय कोषाध्यक्ष  रामदुलार सोरेन ग्राम बेलदगी अध्यक्ष  नंदकुमार जडीहार सचिव मनमोहन कोषाध्यक्ष उमेश कुमार उपाध्यक्ष विजय कुमार व अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button