विश्व कठपुतली दिवस आज- कठपुतलियों ने भी नशे से निजात पाने का दिया संदेश
(आशीष मौर्य के साथ राजा खान) : बिलासपुर – कठपुतलियां जो कभी हमारी संस्कृति का प्रतिबिंब कही जाती थी और लोककलाओं के प्रमुख रूप में मनोरंजन के साधन थे। लेकिन, अब आधुनितकता और टेक्नालॉजी के बदलते दौर में दिल बहलाने वाली यह इस कला के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। बावजूद इसके बिलासपुर में पिछले लगभग 24 साल से कठपुतली को एक परिवार विरासत के रूम में संभाल रहा है, विश्व कठपुतली दिवस के पर निजात अभियान को भी इसमें शामिल किया गया है.
विश्व कठपुतली सप्ताह में पुलिस के विशेष कार्यक्रम निजात- नशा मुक्ति अभियान को भी जोड़ा गया है, जिसका स्लोगन जिंदगी को हां कहे और नशे को न कहें इस बात पर विशेष कार्यक्रम किया गाया । इसके साथ-साथ मोबाइल मेनिया, साइबर फ्रॉड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, बाल अधिकार गुड टच बैड टच, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आहार कार्यक्रम, मिलेट्स के उपयोग और शासन से जुड़ी कई योजनाओं पर अपनी प्रस्तुति कठपुतली शो के माध्यम से की गयी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कठपुतली कार्यक्रम की शुरुआत की गई, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित अधिकारियों ने इस लोककला की तारीफ करते हुए, इस माध्यम से लोगों तक नशे के खिलाफ व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने की बात कही.
कठपुलती एंव नाट्य कला मंच की सचिव किरण मोइत्रा ने विलुप्त होती इस कला को न सिर्फ जीवित रखा। बल्कि, संस्था से जुड़े कलाकारों की आर्थिक परिस्थितियों का भी ख्याल रखा। किरण मोइत्रा बताती हैं कि कठपुतली शो के माध्यम से जनजागरूकता के कार्यक्रम लागातार आयोजित किए जाते हैं.
21 मार्च से 28 मार्च तक कठपुतली सप्ताह मनाया जाएगा। इसके माध्यम से बिलासपुर सहित आसपास के इलाकों में कठपुतली शो का प्रदर्शन कर जनजागरूकता को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग जगहों व स्कूलों में कठपुतली शो का आयोजन होगा.