काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एजाज ढेबर ने पेश किया नगर निगम का बजट-भाजपा पार्षदों का हंगामा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। रायपुर नगर निगम का आज बजट पेश हुआ। महापौर एजाज ढेबर गोबर से पेंट किए हुए ब्रीफकेस के साथ निगम भवन पहुंचे। इस ब्रीफकेस में एक तरफ छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी तरफ कामधेनु का चित्र अंकित था। यह चित्र शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है। इससे पहले उन्होंने आकाशवाणी चौक स्थित काली माता मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। सामान्य सभा की शुरुआत राष्ट्र गीत और राज्य गीत से हुआ।
सभा में विधायक कुलदीप जुनेजा और सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद रहे। प्रश्नकाल शुरू होते है भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। रायपुर के शहरी इलाके में पीएम आवास योजना के मकान बनवाने का विरोध करते हुए भाजपा पार्षदों ने विरोध किया।सभापति प्रमोद दुबे उन्हे बार बार समझाइश देते रहे,कुछ देर के लिए प्रश्नकाल स्थगित किया गया। जब सभापति ने कहा कि बजट के बाद इन प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे तब कहीं जाकर वे शांत हुए।
पार्षद अमर बंसल ने पहला प्रश्न अमृत मिशन योजना के बारे में पूछा। एमआईसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग ने जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड के अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भोला साहू ने वार्ड 25 में अवैध प्लाटिंग होने की जानकारी मांगी। एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन ने कहा कि शिकायत मिलने पर कारवाई की जाएगी।