देश

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता पर बड़ा ऐक्शन, दिल्ली विधानसभा से एक साल के लिए निकाला; क्या हुआ ऐसा

(शशि कोन्हेर) : भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें एक साल के लिए विधानसभा से बाहर कर दिया गया है। दिल्ली विधानसभा के अंदर आप विधायक संजीव झा के प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह फैसला लिया। विजेंद्र गुप्ता पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने का आरोप लगाया था।

इससे पहले गुप्ता ने बजट का ब्योरा लीक किए जाने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। इस पर स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, ‘नियम के मुताबिक ऐसा कोई नोटिस तीन घंटे पहले दिया जाना चाहिए। आप यह भी कह रहे हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए।

ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य हंगामा करना और सदन का समय बर्बाद करना है।’ स्पीकर ने गुप्ता को कड़ी चेतावनी भी दी। उनके द्वारा दिए गए नोटिस में सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए ‘आउटकम बजट’ के ब्योरे के लीक होने का आरोप है।

दोपहर 2 बजे के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, गुप्ता ने फिर से इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद आप विधायक संजीव झा ने उन्हें एक साल के लिए निष्कासित करने की मांग की। विधानसभा में मंगलवार को आप विधायक संजीव झा ने मांग रखी कि विजेंद्र गुप्ता को एक साल तक के लिए सदन से बाहर कर दिया जाए।

बार बार ये सदन को बाधित करते हैं। स्पीकर राम निवास गोयल ने इस पर वोटिंग कराई तो आप विधायकों ने ‘हां’ में जवाब दिया। भाजपा विधायकों ने प्रस्ताव का विरोध किया। प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित बताते हुए स्पीकर ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक बाहर किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button