न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में गरिमामय ढंग से मनाया गया “ग्रेजुएशन डे” समारोह
(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – सकरी स्थित न्यू होराइज़न डेंटल कॉलेज एन्ड रिसर्च सेंटर में मंगलवार को स्नातक दिवस समारोह मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि बर्फानी एकेडमिया के चैयरमेन कॉलेज के संरक्षक अशोक अग्रवाल, सेक्रेटरी राजकुमार खेत्रपाल, ट्रेजरार शैलेंद्र दुबे, वाइस प्रेसीडेंट गजेंद्र सिह धीर ,कॉलेज के डीन डॉ राणा के वर्गीस सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
पारम्परिक परिधानों में सजे अतिथियों ने जब ग्रेजुएशन डे के गरिमामय कार्यक्रम में अपने कदम रखे तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।सर्वप्रथम सभी अतिथियों को कालेज परिवार की ओर से बुके भेंटकर मंच पर स्वागत व अभिनंदन किया गया। वहीं समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।बर्फानी एकेडमिया के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि यह उपाधि आपको समाज मे अलग पहचान देती है क्योंकि चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है।लेकिन इस उपाधि के बाद आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न प्रांतों से आए छात्रों को यहां डिग्री दी जा रही है इसके बाद वे अपने आगे की पढ़ाई और भविष्य में नया मुकाम हासिल करने की तैयारी में जुट जाएंगे।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
छात्र-छात्राओं को आगे जाकर ईमानदारी एवं पुर्ण निष्ठा के साथ सेवा के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। बर्फानी एकेडमिया के ट्रेजरार शैलेंद्र दुबे,और सेक्रेटरी राजकुमार खेत्रपाल ने कहा कि वर्तमान दौर में डाॅक्टर भगवान के स्वरूप है।चिकित्सा जगत की नई पीढ़िया इस सम्मान को इसी प्रकार बरकरार रखें व अपने लक्ष्य को पाकर लोगों की सेवा करें।
इस मौके पर ग्रेजुएट हुए छात्र छात्राओं और परिजनो ने कॉलेज में हुई पढ़ाई और अध्यापकों से मिले सहयोग को सराहा..
ग्रेजुएशन का पायदान पूरी कर चुके छात्र छात्राओं ने अतिथियों के साथ ग्रुप फ़ोटो खिंचवाने के बाद सभी ने अपनी टोपी हवा में उछाल कर ग्रेजुएशन पूरी होने और नाम के सामने डॉक्टर की उपाधि मिलने की खुशी मनाई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक और कॉलेज फैकल्टी मौजूद रहा।