देश

80 हजार की पुलिस क्या कर रही, अमृतपाल केस में फेल हुआ तंत्र; हाई कोर्ट की तीखी टिप्पणी

(शशि कोन्हेर) : सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की मांग करने वाले अलगाववादी अमृतपाल सिंह को अब तक गिरफ्तार न किए जाने पर हाई कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है। मंगलवार को इस मामले में पंजाब पुलिस पर सवाल उठाते हुए हाई कोर्ट ने अमृतपाल सिंह के हाथ ना आने पर सवाल उठाया। बेंच ने कहा कि आखिर पंजाब की 80,000 की पुलिस क्या कर रही है। उसका लापता हो जाना खुफिया तंत्र की नाकामी है। इस पर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए घेरेबंदी है। सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है। अमृतपाल सिंह के कई समर्थकों को अरेस्ट किया गया है। इनमें से 5 लोगों के खिलाफ रासुका के तहत ऐक्शन लिया गया है। इसके अलावा अमृतपाल पर भी एनएसए लगाया गया है।

इस दौरान अदालत ने यह भी पूछा कि यदि इस मामले में ज्यादातर लोग अरेस्ट हो गए हैं तो फिर अमृतपाल पकड़ क्यों नहीं आया। इसके जवाब में पंजाब पुलिस ने कहा कि यह मामला काफी संवेदनशील है। ऐसे में हमें संभलकर कार्रवाई करनी होगी। पुलिस ने कहा कि हमने इस मामले में समय रहते ही कार्रवाई की है। बता दें कि अमृतपाल सिंह लगातार तीन दिनों से पुलिस को छका रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि वह वेश बदलकर नेपाल अथवा पाकिस्तान भाग सकता है।

भगवंत मान बोले- देश के खिलाफ बोलने वालों पर हुआ ऐक्शन

इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम किसी को भी अशांति नहीं फैलाने देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व ऐसे थे, जो पाकिस्तान की शह पर नफरत भरे बयान दे रहे थे। उन पर कार्रवाई की गई है और इसके तहत वो सभी लोग पकड़े गए हैं, जो देश के खिलाफ बोल रहे थे। पंजाब का अमन-चैन और देश की तरक्की हमारी प्राथमिकता है। यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में मान सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भगवंत मान साहब ने बहुत परिपक्वता के साथ फैसले लिए हैं।

केजरीवाल ने भी की भगवंत मान की जमकर तारीफ

पंजाब में जब हमारी सरकार बनी थी तो कुछ लोग कहते थे कि आपको शिक्षा, बिजली और पानी के मामले सही करने आते हैं। लेकिन क्या आप सुरक्षा पर काम कर पाएंगे। पंजाब सीमांत क्षेत्र है और वहां कैसे हालात संभाल पाएंगे। बीते एक साल में पंजाब सरकार ने बताया है कि यदि आपकी इच्छाशक्ति हो तो फिर आप कानून व्यवस्था को भी संभाल सकते हैं। हमें जो सिस्टम मिला था, उसमें गैंगस्टरों को राजनीतिक संरक्षण दिया जाता था। ऐसे हालात थे कि यह गैंगस्टर इसका है और वह गैंगस्टर उसका है। हमारी सरकार आते ही नशा माफिया और क्रिमिनल माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई।

कुछ दिनों के ऐक्शन ने बता दिया AAP का तरीका

पिछले कुछ दिनों के ऐक्शन ने बता दिया है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आम आदमी पार्टी जरूरत पड़ने पर कठोर से कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है। मैं भगवंत मान सरकार को इस कड़े ऐक्शन के लिए बधाई देता हूं। पंजाब के लोगों ने भी सरकार का सहयोग किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button