छत्तीसगढ़

कार वाशिंग मशीन के नाम से 6 लाख 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पकड़ लाई पुलिस

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। खुद को ऑटोमेटिक कार वॉश मशीन बनाने वाली कंपनी का मालिक बता कर 6 लाख 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ लाइ बिलासपुर पुलिस। मामला बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र का है। जगमल चौक तोरवा में रहने वाले 27 वर्षीय निशांत भानूशाली पिता नीलेश भानुशाली ने तार बाहर थाने में अगस्त 2022 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कार वॉश मशीन लगाना चाहते थे।

तब इसी सिलसिले में उनकी गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले 40 वर्षीय आरोपी संग्राम कुमार महापात्रा से बातचीत हुई। संग्राम महापात्रा ने खुद को ऑटोमेटिक कार वॉश मशीन बनाने वाली कंपनी का मालिक बता कर उससे 6 लाख 65 हजार रुपए झटक लिए। इसके बाद भी ना तो उसने कार वाश मशीन दी और ना ही उसका पैसा वापस किया। रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात साहिबा यूनिट बिलासपुर से तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई।

और इसी आधार पर थाना तार बहार तथा एसीसीयू बिलासपुर की संयुक्त टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई। आरोपी बचने के लिए छुप रहा था लेकिन मुखबिर की सूचना पर उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके पास से नगद 4 लाखों रुपए भी जप्त हुए और उसे बिलासपुर लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस मामले में थाना प्रभारी तार बाहर मनोज नायक सहायक उपनिरीक्षक भरत चंद्रवंशी राहुल संदीप शर्मा और एमडी अली का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button