मनोरंजन

बच्चा गोद लेना चाहती हैं कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला….बताया क्यों हो रही देरी

(शशि कोन्हेर) : साल 2022 में ‘कांटा लगा’ सॉन्ग रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबां पर छा गया था. और सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इस गाने में नजर आने वाली एक्ट्रेस की मिली थी. रातोरात यह स्टार बन गई थीं. इनका नाम है शेफाली जरीवाला. स्क्रीन से तो यह गायब हो गईं, पर फैन्स के जहन से यह आजतक नहीं निकल पाईं. शेफाली जरीवाला आजकल बेबी अडॉप्ट करने की खबर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.

एक्ट्रेस ने सेरोगेसी अपनाने से साफ इनकार कर दिया है, पर जब बात आती है अडॉप्शन की तो वह इसके प्रोसेस में अभी फंसी हैं. शेफाली का कहना है कि प्रक्रिया काफी लंबी है और आसान बिल्कुल नहीं है. कई बार बच्चे अडॉप्ट करने में चार साल तक लग जाते हैं.


शेफाली जरीवाला की फर्स्ट मैरिज काफी अब्यूसिव रही. एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसके बाद शेफाली की मुलाकात पराग त्यागी से हुई. शेफाली ने पहले पति से तलाक लेकर पराग संग शादी रचाई और अब वह मां बनना चाहती हैं. ई-टाइम्स संग बातचीत में शेफाली ने अपनी यह इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैंने पहले भी बेबी अडॉप्ट करने को लेकर इंटरव्यूज में खुलकर अपनी राय रखी है.

मैं सच में फैमिली शुरू करना चाहती हूं. बाहरी दुनिया में कितने बच्चे हैं जो अनाथ हैं, जिन्हें घर की जरूरत है. मैं और पराग, हम दोनों ही जेनेटिक लिंकेज (माता- पिता के जीन्स का बेबी से लिंक) की परवाह नहीं करते हैं. बेबी अडॉप्ट करनी की प्रक्रिया बिल्कुल भी साधारण नहीं है.

शेफाली ने आगे कहा कि लीगल प्रक्रिया काफी लंबी है. पैसे का खर्च भी इसमें थोड़ा काफी आता है. इस पूरे मामले में कई बार करीब चार साल तक का समय भी लग जाता है. जब मैं और पराग सोच रहे थे कि हम दोनों को एक नन्हा मेहमान मिलने ही वाला है, तभी कोविड बीच में आ गया. कई चीजें बदलीं. प्रोसेस रुक गया.

हम दोनों के लिए काफी डायनेमिक्स और टाइमलाइन भी बदल गईं. हम दोनों ही काफी परेशान भी रहे. दुनिया में बच्चों से ज्यादा पेरेंट्स हैं जो उन्हें अडॉप्ट करने के लिए लाइन में लगे हैं. उनमें से हम दोनों भी एक हैं. बेबी अडॉप्शन की पूरी प्रक्रिया में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि यह सब जल्द ही पूरा होगा और मैं जल्द ही मां बन पाऊंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button