राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ, कांग्रेस पूरे देश में चलाएगी ‘जन आंदोलन’
जयराम रमेश
(शशि कोन्हेर) : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे देश में ‘जन आंदोलन’ शुरू करने का फ़ैसला किया है.
शुक्रवार शाम 5 बजे से नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में शीर्ष नेताओं की हुई बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में चलाए जाने वाला यह आंदोलन सोमवार से शुरू होगा.
जयराम रमेश ने कहा, ‘‘हम पूरे देश में जाकर कहेंगे कि मोदी सरकार के खि़लाफ़ आवाज़ उठाने के कारण राहुल गांधी को जानबूझ कर अयोग्य घोषित किया गया.’’
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के आंदोलन बनने और अदानी मामले पर कांग्रेस के सवालों से बौखला गई है.
जयराम रमेश ने सभी विपक्षी नेताओं के समर्थन में दिए गए बयानों का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘अब हमें विपक्षी एकता के मुद्दे को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाना चाहिए.’’
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष संसद में प्रतिदिन विपक्षी दलों से समन्वय करते रहे हैं. अब बाहर भी करना होगा.’’
कांग्रेस ने आज की बैठक के बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी है.
अपने इस ट्वीट में पार्टी ने बताया, ‘‘आज कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अध्यक्षता और कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की मौजूदगी में प्रदेशअध्यक्षों, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेताओं सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई.’’