रायपुर

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे, और राहुल गांधी के द्वारा पूछे गए सवालों का सीधे-सीधे जवाब दे- भूपेश बघेल

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – आज रायपुर से नई दिल्ली रवाना होते समय भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली जा रहा हूं और दिल्ली से फिर चकरभाटा आकर फिर सरगांव में जो भरोसे का सम्मेलन हो रहा है। उसमें शामिल होऊंगा। दिल्ली में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। जिसमें राहुल जी वेणु गोपाल जी गहलोत जी और मैं भी रहूंगा। अभी जो स्थिति बनी है भाजपा अडानी के मामले में मौन साधे हुए हैं। उसमें कुछ नहीं बोल रहे हैं बल्कि एक नया एंगल ले आए हैं पिछड़े वर्ग की बात का।

मैं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष से कहना चाहूंगा पिछड़ों के नाम से आप घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। उन्होंने आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने 2 दिसंबर से आरक्षण का बिल विधानसभा में पारित किया है। सर्वसम्मति से पारित किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के दबाव में उस बिल में अभी तक (राज्यपाल के) हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं। इससे हमारे लाखों युवाओं का नुकसान हो रहा है।

शिक्षा में भी और नौकरियों में भी। कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों की, वंचितों के हक की लड़ाई लड़ती रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा इन वर्गों की उपेक्षा की है। इनके बीच में भेद डालने का काम किया है। और अपना उल्लू सीधा किया है। आपने देखा है कि ठाकुर रमन सिंह ने मुझे चूहा बिल्ली कुत्ता और छोटा आदमी जैसे शब्दों से संबोधित किया था। ये उनकी मानसिकता है।

उनके अध्यक्ष नड्डा जी से यह पूछना चाहूंगा कि उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ऐसा कहा या नहीं…? तो आपका जो पिछड़ा वर्ग के प्रति प्रेम है वह दिखावटी है। इसलिए पिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू मत बहाएं।

सीधे-सीधे राहुल गांधी ने अदानी को लेकर जो सवाल पूछे हैं। उनकी विदेश यात्रा में साथ रहने तथा शैल कंपनियों में लगे पैसों को लेकर जो सवाल पूछे हैं उनका जवाब उनके नेताओं को देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button