छत्तीसगढ़

क्या छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के बाद प्रशासनिक हलकों में होगा भारी फेरबदल..?

(शशि कोन्हेर) : राजधानी रायपुर में मीडिया के गलियारों में इस बात की चर्चा काफी तेज है कि प्रदेश में विधानसभा सत्र के बाद प्रशासनिक हलकों में बड़ा फेरबदल हो सकता है। इनके मुताबिक जिला मुख्यालयों में पदस्थ कई आईएएस और आईपीएस तथा आई एफ एस अफसरों के प्रभार में होगा फेरबदल। 

मतलब साफ है कि कुछ जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के स्तर पर भी बदलाव हो सकता है। चर्चा यह भी है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस फेरबदल की काफी नापतोल के साथ सूची बनाई जा रही है।

यह भी कहा जा रहा है कि कुछ अधिकारियों के कामकाज की प्रामाणिकता को देखते हुए प्रशासनिक कसौटी पर भी बदलाव किए जाएंगे।

देखना यह है कि रायपुर के पत्रकारों के बीच चल रही इस चर्चा के मुताबिक संभावित फेरबदल कब तक किया जाएगा और ये फेरबदल कितना व्यापक होगा..? यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button