राहुल गांधी संसद में नहीं तो मेरा क्या काम?’, तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने दिए इस्तीफे के संकेत
(शशि कोन्हेर) : राहुल गांधी की सांसदी जाने से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बेहद दुखी हैं. नाराज कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इन सबके बीच अब कांग्रेस के एक सांसद ने तो अपनी सांसदी से इस्तीफा देने का संकेत दे दिया है. इनका नाम मणिकम टैगोर है और यह तमिलनाडु से कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं.
मणिकम टैगोर ने कहा है कि जब राहुल गांधी संसद में नहीं रहेंगे तो फिर वह रहकर क्या करेंगे. उन्होंने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ने उनके नेता राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित कर दिया है. यह घटनाक्रम देखने के बाद अब वह भी संसद में नहीं बने रहना चाहते हैं.
मणिकम ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें 2009 में लोकसभा में पहुंचने का मौका दिया. लेकिन अब वह खुद वहां (संसद में) पर नहीं होंगे. उन्होंने कहा,’जब राहुल गांधी ही संसद में नहीं होंगे तो फिर मैं रहकर क्या करूंगा. उनके साथ हुए अन्याय से मैं आहत हूं’