देखें VIDEO-भाजपा ने किया तंज-किन्हे-किन्हे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा..यह जानने के पहले यह जरूर जान लीजिए कि बेरोजगारी भत्ता के लिए कौन-कौन अपात्र होंगे..! अर्थात कि वे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाएगा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश सरकार ने अपने हाल के बजट में प्रदेश में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। बेरोजगारी भत्ता आने के लिए आवेदन करने एक पोर्टल बनाने की घोषणा भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपनी सरगांव की जनसभा में की है। लेकिन इस बेरोजगारी भत्ते को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए सवाल पूछा है कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना चाहती है अथवा नहीं देना चाहती है..
फिर बेरोजगारी भत्ते को लेकर भाजपा का आरोप है कि इसमें शासन ने इतनी कम राशि रखी है कि यदि 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा तो 1 माह में ही यह राशि खत्म हो जाएगी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के चौथे कालम में प्रदेश के 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। जानिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा इस मामले में कौनसे तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं..?