(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। यह मामला बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। इसमें नाबालिक पीड़िता के परिजनों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक लड़की 2 मार्च 2023 की रात को 9 बजे घर में बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने आशंका जाहिर की कि कोई अज्ञात आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर अपहृत नाबालिक लड़की और अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए विवेचना में लिया गया।
पतासाजी के दौरान सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली की अपहृत लड़की मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में है। इस सूचना के आधार पर तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को इस से अवगत कराया गया। इस पर उनके द्वारा अपहृत नाबालिक लड़की और उसका अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजने का निर्देश दिया गया।
इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर एमपी के पन्ना जिले में भेजी गई। वहां 2 दिन तक कैंप कर अलग-अलग क्षेत्रों में अपहृता लड़की की फोटो दिखाकर यह पता लगा लिया गया कि वह बेनीसागर तालाब के पास पन्ना थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में है।
इस पर उस नाबालिग बालिका को पन्ना थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र से विधिवत बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल हौदा शाह, उप निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन प्रधान आरक्षक विकास सिंगर आरक्षक रवि यादव महिला आरक्षक जिज्ञासा कौशिक का विशेष योगदान रहा।