उमेश पाल अपहरण कांड में फैसला आज, माफिया अतीक अहमद और उसका भाई..!
(शशि कोन्हेर) : प्रयागराज : तमाम अटकलों-आशंकाओं और चर्चाओं के बीच रविवार शाम 5.40 बजे यूपी पुलिस की अभिरक्षा में अहमदाबाद (गुजरात) की साबरमती जेल से रवाना हुआ माफिया अतीक अहमद सोमवार शाम प्रयागराज पहुंच गया। लगभग 13 सौ किलोमीटर का सफर 24 घंटे से कम समय में पूरा कर माफिया को लेकर पुलिस शाम 5.25 बजे नैनी सेंट्रल जेल पहुंची।
मंगलवार को उसे विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण के केस में कोर्ट में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। अतीक के साथ इसी केस में आरोपी उसके भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल से लेकर करीब डेढ़ घंटे बाद 6.58 बजे नैनी जेल पहुंची।
उमेश पाल को 28 फरवरी, 2006 को अगवा करने के बाद बंधक बनाकर पीटने और गवाही बदलने के लिए धमकाने के मुकदमे में अतीक अहमद और अशरफ मुख्य अभियुक्त हैं। इस मुकदमे में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद 28 मार्च को निर्णय की तारीख निर्धारित की गई है। अतीक और अशरफ समेत सभी अभियुक्तों को भी निर्णय सुनाए जाते वक्त पेश करने का आदेश अदालत से जारी किया गया था।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस और एसटीएफ की टीम गुजरात से अतीक और बरेली से उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाई है। नैनी जेल के भीतर पुलिस वैन से उतारने के बाद अतीक अहमद का मेडिकल टेस्ट कराया गया।
30 घंटे का सफर 23 घंटे 45 मिनट में
रास्ते में कई जगह पर ठहराव को जोड़ते हुए अहमदाबाद से प्रयागराज की दूरी पूरी करने में 30 घंटे से ज्यादा वक्त लगने का अनुमान जताया जा रहा था। यह सब करने के बाद भी तेज रफ्तार में सफर 23.45 घंटे में पूरा हो गया। अहमदाबाद से ही अतीक की बहन आयशा भी परिवार की महिलाओं और अधिवक्ता के साथ पुलिस काफिले के साथ लगी रही।