Uncategorized

अमेरिका के प्राइमरी स्कूल में फायरिंग, तीन मासूम समेत 6 ने गवांई जान, हमलावर मारा गया

(शशि कोन्हेर) : अमेरिका में गोलीबारी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। आए दिन यहां के अलग-अलग शहरों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती है। ताजा गोलीबारी की घटना में नैशविले के एक निजी क्रिश्चियन प्राइमरी स्कूल में सोमवार को पुलिस और अज्ञात बंदूकधारी के बीच हुई गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में तीन मासूमों की जान चली गई।

अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस से मुठभेड़ में संदिग्ध की भी मौत हो गई है। ‘द कॉवनेंट स्कूल’ के तीनों बच्चे गोली लगने से घायल हो गए। गोलीबारी के दौरान स्कूल में नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के लगभग 200 छात्र मौजूद थे। इस घटना में तीन बच्चों समेत 6 की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हैं।

घायल बच्चों को ‘मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन’ अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बात का तुरंत पता नहीं चल पाया कि हमले में कोई और घायल हुआ है या नहीं। एक संदिग्ध हमलावर के भी मौत की सूचना है।

मिसिसिपी में हुई थी गोलीबारी
बीते महीने मिसिसिपी के टेट काउंटी इलाके में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि, एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिका के राज्य टेनेसी के मिसिसिपी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के प्रवक्ता बेली मार्टिन ने मीडिया को टेट काउंटी के अर्काबुटला में छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी। गवर्नर टेट रीव्स की तरफ से एक बयान में कहा गया कि उन्हें गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई थी और एक संदिग्ध पुरुष को हिरासत में भी ले लिया गया था।

रीव्स ने एक बयान में कहा, “जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब वह आदमी अकेला ही था, उसका मकसद अभी तक ज्ञात नहीं है।”

हालांकि, इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि जिस एक संदिग्ध को पकड़ा गया है उसकी पहचान नहीं हो पाई है। ऐसा बताया जा रहा है कि 23 जनवरी के बाद से अमेरिका में गोलीबारी की यह पहली सामूहिक हत्या थी। जिस जगह इस घटना को अंजाब दिया गया वब टेनेसी से लगभग 30 मील (50 किलोमीटर) दक्षिण में स्थित है, और 2020 की जनगणना के अनुसार यहां 285 निवासियों का घर है। निकटवर्ती अर्काबुटला झील एक लोकप्रिय मछली पकड़ने और मनोरंजन का स्थान है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button