(देखें पत्र)छत्तीसगढ़ महतारी के बेटो को सऊदी से सुरक्षित लाने विदेश मंत्री से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
(शशि कोन्हेर) : रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी के बेटों की विदेश से सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने का निवेदन करते हुए एक पत्र सौंपा है।
श्री साव ने पत्र के साथ दुर्ग जिला (छत्तीसगढ़) के बोरी थानांतर्गत ग्राम डोमा निवासी मिथिलेश साहू का आवेदन भी संलग्न किया है,जिसमे उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव से मदद की गुहार लगाई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने विदेश मंत्री श्री जयशंकर को सौंपे गए पत्र में बताया कि ग्राम डोमा निवासी गोपाल साहू व तीन अन्य लोगों को दुर्ग जिला (छत्तीसगढ़) के ग्राम कुरुद निवासी नीरज सोनी ने 01लाख रुपए की राशि लेकर सऊदी अरब में नौकरी के लिए दम्मन सेंट्रल कास्ट फैक्ट्री, न्यू इंडस्ट्रियल एरिया, पो.ऑ. बॉक्स-4794, दम्मन-31412, सऊदी अरब भेजा गया; परंतु वहाँ परिस्थितियाँ विपरीत रहीं।
इन लोगों से वहाँ 18 से 20 घंटे काम लिया जा रहा है। भोजन व निवास की समुचित व्यवस्था नहीं है। इनका शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। श्री मिथिलेश साहू ने अपने आवेदन के माध्यम से अपने परिजन गोपाल साहू व अन्य तीन लोगों की सकुशल व सुरक्षित भारत वापसी का निवेदन किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने अपने पत्र में विदेश मंत्री श्री जयशंकर से आग्रह किया है कि इस मामले में संज्ञान लेकर यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।