कर्नाटक में हो गया चुनावी ऐलान, 10 मई को होगा मतदान; 13 मई को आएंगे परिणाम
(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बुधवार को हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दक्षिण भारतीय राज्य में एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं, नतीजें 13 मई को मतगणना होगी राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) दावेदारी पेश कर रही हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि कर्नाटक में कुल मतदाताओं की संख्या 5.21 करोड़ है। इनमें पुरुष वोटर 2.62 करोड़ और महिला मतदाता 2.59 करोड़ हैं। इस दौरान आयोग ने बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को वोट फ्रॉम होम यानी घर से ही वोट डालने की सुविधा देने की तैयारी की है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के जरूरी आंकड़े
कर्नाटक में एससी/एसटी की हिस्सेदारी 24.5 फीसदी है। जबकि, मुस्लिम मतदाता 16 प्रतिशत हैं। इनके अलावा राज्य में लिंगायत 14 फीसदी और वोक्कलिगा 11 प्रतिशत हैं। साथ ही राज्य की कुल 225 में से 36 सीटें दलित, 15 सीटें आदिवासी, 01 मनोनीत के लिए आरक्षित हैं। वहीं, 173 सीटें सामान्य होंगी।