छत्तीसगढ़

हो हंगामे के बीच महापौर रामशरण यादव ने पेश किया 124 करोड़ 72 लाख 14 हजार रुपए का बजट… न कोई नया कर लगा और न टैक्स बढ़ा… पास-पास-पास

(नीरज शर्मा के साथ सतीश साहू) : बिलासपुर – 10 अरब से अधिक राशि से होगा बिलासपुर का जीर्णोद्धार।नगर निगम की सामान्य सभा मे हंगामे और प्रदर्शन के बीच महापौर रामशरण यादव ने बुधवार को बजट पेश किया।

हो हंगामा और पार्षदों के प्रदर्शन के बीच बुधवार को महापौर रामशरण यादव ने बिलासपुर शहर का भारी भरकम बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान सत्ता पक्ष के सामने विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।किसी पार्षद ने सड़क को लेकर तो किसी ने वार्डों में पहुंच रहे गंदे पेयजल को लेकर अपना विरोध जताया।

इन सब के बीच महापौर ने बिलासपुर की रौनक बढ़ाने लगभग 10 अरब 24 करोड़ 72 लाख 14 हजार का बजट सामान्य सभा की पटल में रखते हुए पास कगया।बिलासपुर मेयर रामशरण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए इसे एक उपयुक्त बजट बताया।

भाजपा पार्षदों के हंगामें और विरोध की चर्चा करते हुए सभापति शेख़ नजररूद्दीन ने चुटीले अंदाज में इसका जवाब दिया।

इधर नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ने इस बजट की निंदा करते हुए कहा कि 3 मिनट में कौन सा बजट पास होता है।यह सिर्फ दिखावा और बिलासपुर की जनता के साथ छलावा करने वाला बजट है।

नगर निगम ने इस वर्ष के बजट में इस बार भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया है।पुराने प्रोजेक्ट को भी प्राथमिकता में रखा गया हैं। नए प्रोजेक्ट अरपा रिवर, दो बैराज, दो नए आडिटोरियम तैयार कराए जाने की भी बात यहां कही गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button