देवी मंदिरों में विशेष हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुई चैत्र नवरात्रि
(शशि कोन्हेर) : लखनपुर+ (सरगुजा) : शक्ति के भक्ति में लगातार नौ दिनो तक डुबे रहने के बाद 29 मार्च दिन गुरुवार को विशेष हवन पूजन के साथ चैत्र नवरात्रि (रामनवमीं) सम्पन्न हुई। शारदीय एवं चैत्र नवरात्रि मौके पर अलग अलग दिनों में देवी माता के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धीदात्री, के दुर्लभ स्वरूपों का पूजा अनुष्ठान किये जाने की परम्परा रही है।
रामनवमीं के शुभ मौके पर लखनपुर राजघराने के सदस्यों ने अपने कुल देवी मां कात्यायनी कामायनी महामाया के आशिर्वाद प्राप्त किया। साथ ही ठाकुर बाड़ी (राममंदिर) में भगवान श्री राम के दर्शन पूजन किये।
स्थानीय प्राचीन महामाया मंदिर एवं भवानी मंदिर बाजार पारा में नवमी तिथि को विशेष हवन पूजन की गई। देवी मंदिरों में निरंतर नौ दिनों तक चलने वाले पूजा अनुष्ठान के दौरान माता भक्तों का तांता लगा रहा। शेरावाली के जयकारा से सभी देवी दरबार गुंजायमान रहे।
क्षेत्र के सभी शक्ति पीठों में भक्तों द्वारा पूजा आराधना की गई। ग्राम जेजगा स्थित प्रसिद्ध लोक देवी रामपुरहीन माई शक्ति पीठ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रमपुरहीन शक्ति पीठ में श्रद्धालुओं ने माथा टेका तथा सुख समृद्धि खुशहाली के लिए प्रार्थना किये।
नवमी तिथि को पूर्णाहुति उपरान्त
देवी मंदिर में प्रज्वलित दीप कलशो को बुझाकर विसर्जित किया गया इसके साथ ही देवी मंदिरों के पट बंद कर दिये गये।
दूर दराज ग्रामीण अंचलों में देवी भक्तों द्वारा जवारा बोकर नौ दिनो तक किया जाने वाला जगराता का लोकरीति के साथ मांदर ढोल नगाड़ों के धून पर झूपते देवी श्रृंगार से सुसज्जित भजन जसगीत गाते हुये बोये जवारा को नदी तालाब जल सरोवरों में विसर्जित किया गया। जिसे ठंडाई किया जाना भी कहते हैं। इस मौके पर भक्तों ने कन्या भोज कराया ऐसी मान्यता है कन्या भोज कराने से माता भक्तों को नौ दुर्गाओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
रामनवमी के मौके पर स्थानीय प्राचीन ठाकुर बाड़ी (राममंदिर) में भगवान श्री रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विधिवत ठाकुर जी की पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर रैली भी निकाली गई। श्री राम भक्त काफी संख्या में शामिल रहे। प्रसाद का वितरण किया गया। रामनवमी के अवसर पर
भक्तों ने रामगढ़ पर्वत शिखर पर मंदिर में विराजमान भगवान श्री राम माता सीता लक्ष्मण हनुमान जी के पूजा अर्चना किये। दर्शनार्थियों ने ग्राम जेजगा एवं रामगढ़ में लगने वाले मेले का लुत्फ उठाया। हर तरफ भक्तिमय वातावरण
बना रहा।