रक्तदान है महादान- केशरवानी….युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के युवा साथियों ने जो काम किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। युवाओं ने इस नेक काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिससे ब्लड बैंक में खून की कमी को दूर किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए राजकुमार केसरवानी ने बताया की कुछ दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश तिवारी और सोमेंद्र मंडल के द्वारा यह बताया गया कि हमारे ब्लड बैंक में खून की अत्यन्त ही कमी है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद हमारे युवा साथियों ने निर्णय लिया गया था की बिसाहू दास महंत की जयंती के दिन हम सभी साथी रक्तदान करेंगे लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से उस दिन रक्तदान नही हो सका था। सोमवार को युवा साथी गुलाम हैदर, हाफिज मेमन, स्वप्निल सिन्हा ,संकेत शर्मा, सौरव जायसवाल, सभाजीत यादव, सौरव गुप्ता ,मोती सिंह,अजय यादव,आशुतोष वर्मा,सद्दाम रजा,गोलू जायसवाल , अमित धोजवानी, शयम,अज्जब अली,कमलेश ,मुकेश सिंह,साहिल, अधीन सिंह, आर्यन सिंह,आशिफ खान, अभिषेक मिश्रा, संदीप सेन और अन्य साथियों ने रक्त दान किया।