बिलासपुर

Ntpc में हाइड्रा के बैलेंस बिगड़ने से 5 मजदूर घायल एक की हालत गंभीर….राखड़ पाइप लाइन सुधारने जा रही थी टीम, ग्राम रांक की घटना

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर /एनटीपीसी सीपत के राखड़ डेम के पास हाइड्रा क्रेन पलटने से 5 मजदूर घायल हो गए हैं। इसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल सीपत थाना क्षेत्र के रांक गांव स्थित एनटीपीसी के दो नंबर के राखड़ डैम में ठेका कंपनी के चार मजदूरों को लेकर हाइड्रा चालक डेम के ऊपर राखड़ पाइप की रिपेयरिंग करने के लिए जा रहा था।

इसी दौरान हाइड्रा का बैलेंस बिगड़ गया और करीब 50 फीट नीचे गिर गया। इस दौरान हाइड्रा में मौजूद 2 मजदूर हाइड्रा से छिटककर बाहर फिंका गए, वहीं चालक और अन्य दो मजदूर हाइड्रा में फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायल मजदूरों को उपचार के लिए बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसमें एक मजदूर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button