देश

कर्नाटक के चुनावी मैदान में उतरेगी ओवैसी की पार्टी….JDS से करना चाहते गठबंधन

(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी उतरने जा रही है. पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि वो कम से कम 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. पार्टी चाहती है कि उसका जेडीएस के साथ गठबंधन हो जाए, लेकिन अभी तक देवगौड़ा की पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान AIMIM ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, लेकिन जेडीएस का समर्थन किया गया था. ऐसे में इस बार पार्टी जेडीएस के साथ गठबंधन करना चाहती है. इस बारे में ओवैसी ने कहा कि अभी तक हमने तीन उम्मीदवार उतार दिए हैं. हम गठबंधन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चुनाव तो हम लड़ने ही जा रहे हैं. अब गठबंधन होता है या नहीं, समय बताएगा.

वैसे कर्नाटक के AIMIM चीफ ने बताया है कि उनकी तरफ से एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की गई है. उनसे गठबंधन को लेकर बात की गई है. अभी तक जेडीएस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. यहां ये समझना जरूरी है कि जेडीएस इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है. खुद देवगौड़ा ने ये बात साफ कर दी है. बीजेपी के साथ भी पार्टी नहीं जा रही है, ऐसे में गठबंधन का विकल्प वहां खुला हुआ है. अब क्या उस विकल्प के रूप में ओवैसी की पार्टी को चुना जाता है या नहीं, ये देखने वाली बात रहेगी.

वैसे AIMIM चीफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस उनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहती है. उस पार्टी की तरफ से उन पर निराधार आरोप लगाए जाते हैं. उन्होंने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की कि राज्य में मुस्लिमों का चार फीसदी आरक्षण खत्म किया गया, लेकिन किसी भी दल ने इसका विरोध नहीं किया. खुद को सेकुलर बताने वाले नेता भी चुप रह गए. कर्नाटक चुनाव की बात करें तो 10 मई को वोटिंग होने जा रही है और 13 मई को नतीजे आएंगे. अभी तक कांग्रेस, जेडीएस और आम आदमी पार्टी की तरफ से कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन बीजेपी ने अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं की है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button