फर्जी पत्रकार चोरी के मामले में गिरफ्तार, पोर्टल बनाकर करता था उगाही
(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – ज्वेलर्स व्यवसाई का सोना चोरी करने वाले फर्जी कथित पत्रकार और उसके साथी को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फेरी लगाकर सोने चांदी के जेवर बेचने वाले शंकर साहू अपनी मां कमला बाई साहू के साथ करीब 12 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण लेकर पचपेड़ी बेचने आया था, यहां उसके परिचित विजय सूर्यवंशी अपने फर्जी कथित पत्रकार रूप चंद्र राय के साथ मिलकर 12 लाख के आभूषण को ठिकाने लगा दिया.
पचपेड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और उनके पास से चोरी की गई सोने चांदी के आभूषण भी जप्त कर लिया गया है. कथित फर्जी पत्रकार ने चोरी किए गये आभूषण को अपने ससुराल में छुपा कर रख दिया था, कथित फर्जी पत्रकार अपना छत्तीसगढ़ नाम से पोर्टल चलाता था।