सीसीएन लोकस्वर परिवार के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना और होम हवन किया गया….बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
(नीरज शर्मा के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – हनुमान जी प्रभु श्री राम के परम भक्त हैं और उन्हें अमर होने का वरदान भी प्राप्त है।हनुमान जी त्रेता युग से द्वापरयुग तक और द्वापर से कलयुग तक आज भी धरती पर निवास करते आ रहे हैं,जो भक्तों का कल्याण करते हैं।लोकस्वर परिवार द्वारा गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महावीर हनुमान मंदिर में विधी विधान से पूजा अर्चना की गई।
राम भक्त हनुमान जी की जयंती के अवसर पर देश भर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। हर तरफ भगवा झंडे और भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में भी कुछ वैसा ही माहौल नजर आया। यहां भी जयंती मनाने लोगों में जबरदस्त उमंग दिखाई दिया हर गली मुहल्लो में हनुमान जी की पूजा पाठ आरती होती रही। सड़क किनारे हर थोड़ी दूर पर भोग भंडारे का आयोजन किया जाता रहा।ccn लोक स्वर कार्यालय के बाहर भी पूजा पाठ हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस जन्मोत्सव को मनाने की तैयारी श्रद्धालुओं ने सप्ताह भर पहले से ही शुरू कर दी थी।जिसका व्यापक स्वरूप दिखाई दिया।