बिलासपुर

देखें VIDEO फोटो- शहर की मिनोचा कॉलोनी में सभी की सहमति से बड़े-बड़े और रसूखदारों के बेजा कब्जा पर चला एक्सीलेटर

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज शहर के मिनोचा कॉलोनी में मेन रोड से लगी जगह पर किए गए अतिक्रमण को जमींदोज करने की जबरदस्त कार्यवाही की। बीते कुछ दिनों से कॉलोनी के इस अतिक्रमण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थी। लेकिन आज नगर निगम ने इस कॉलोनी और उसके आसपास मौजूद बेजा कब्जा को हटाकर तमाम चर्चाओं को विराम दे दिया।

नगर निगम के द्वारा आज मिनोचा कॉलोनी में जिनका बेजा कब्जा हटाया गया उनमें नमिता ऋषि पति सुनील ऋषि, इंडियन आयल कारपोरेशन, राजेश सिंघानिया पिता महावीर प्रसाद सिंघानिया, डीडी बजाज पिता कन्हैया बजाज, संतोष सिंघानिया पिता पवन कुमार, कबीर चड्डा और आसमा बिल्डर एंड कॉलोनाइजर के द्वारा आरोपित बेजा कब्जा को सभी की सहमति से जेसीबी मशीन के जरिए ध्वस्त कर हटा दिया गया। इसके अलावा वहां बने 12-13 ठेले और बांस बल्ली से बनी झोपड़ियों को भी जमींदोज कर दिया गया। इस बेजा कब्जा विरोधी कार्रवाई के दौरान नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी प्रमिल शर्मा, संतोष वर्मा, शिव जायसवाल और सभी कर्मचारी मौजूद रहे। आज की इस कार्रवाई की आमतौर पर सभी के द्वारा सराहना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button