हवाई सेवा संघर्ष समिति के आव्हान पर शुक्रवार को प्रस्तावित बंद का कांग्रेस ने किया समर्थन
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – हवाई सुविधा के सवाल पर हवाई सेवा संघर्ष समिति ने 7 अप्रैल शुक्रवार को बिलासपुर बंद का आह्वान किया है। इस बंद का ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ ग्रामीण ) पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। शहर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर से चौतरफा हवाई सेवा समय की मांग सही है। आज बिलासपुर बी श्रेणी का शहर है ,जहां उच्च न्यायालय, एनटीपीसी, एसईसीएल जैसे केंद्रीय संस्थान है ,अनेक उद्योग धंधे संचालित है,व्यापार के क्षेत्र में बिलासपुर रायपुर के बाद सबसे बड़ा व्यवसायिक हब है।
बिलासपुर एवं उसके आसपास के बच्चे हायर एजुकेशन के लिए साउथ इंडिया, नार्थ इंडिया जाते है ,उपचार के लिए भी दूर दूर जाना पड़ता है,जैसे अनेक समसामयिक परिस्थितियां निर्मित हो जाती है ,जिसमे कम समय पर दूर पहुंचना होता है। केवल बिलासपुर से अधिकाधिक कनेक्टिविटी वाली हवाई सेवा से ही यह सम्भव है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की मांग बिलासपुर के हित में सही है ,जिसका कांग्रेस कमेटी पूर्ण समर्थन करती है और कांग्रेसजनों से अपील करती है कि बन्द के समर्थन में अपना भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित कर बन्द को सफल बनायें।