बिलासपुर
हनुमान जयंती पर मंदिर चौक में भंडारे का आयोजन, बड़ी संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
बिलासपुर – हनुमान जी प्रभु श्री राम के परम भक्त हैं और उन्हें अमर होने का वरदान भी प्राप्त है। हनुमान जी त्रेता युग से द्वापरयुग तक और द्वापर से कलयुग तक आज भी धरती पर निवास करते आ रहे हैं, जो भक्तों का कल्याण करते हैं। हनुमान मंदिर में विधी विधान से पूजा अर्चना की गई, व जगह-जगह भोग वितरण किया गया।
इसी कड़ी में मंदिर चौक छात्रावास के सामने भी भक्तों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने भोग प्रसाद ग्रहण कर जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगाए।
सुबह से लेकर रात तक चारों तरफ हनुमान जी की जय जय कार और उनका गुणगान किया जाता रहा। इस जन्मोत्सव को मनाने की तैयारी श्रद्धालुओं ने सप्ताह भर पहले से ही शुरू कर दी थी। जिसका व्यापक स्वरूप दिखाई दिया।