अचानक गायब हो गया जापानी सेना का हेलीकॉप्टर, कई लोग थे सवार….मचा हड़कंप
(शशि कोन्हेर) : जापानी सेना के हेलीकॉप्टर के अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मच गया है। जापानी तटरक्षक बलों ने गुरुवार को हेलीकॉप्टर के लापता होने की जानकारी दी। तटरक्षक बलों ने कहा है कि देश की थलसेना का एक हेलीकॉप्टर दक्षिणी जापान के द्वीप के पास से लापता हो गया है, जिस पर चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।
तटरक्षक ने कहा कि लापता हेलीकॉप्टर की तलाश जारी है। तटरक्षक ने कहा कि एक अभियान के दौरान सेना के ‘यूएच-60 ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर का बृहस्पतिवार को मियाको द्वीप के पास रडार से संपर्क टूट गया था। इसने कहा कि चार गश्ती पोत तलाश अभियान में जुटे हुए हैं, लेकिन लापता हेलीकॉप्टर का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।
जापानी मीडिया के अनुसार, यूएच60 ट्रूप ट्रांसपोर्ट मियाकोजिमा पर ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स बेस छोड़ने के बाद रडार ट्रैकिंग से गायब हो गया और रेडियो कम्युनिकेशन पर भी कोई जवाब नहीं मिला है। यूएच60 को ब्लैक हॉक के नाम से भी जाना जाता है।