देखेंं VIDEO-बिलासपुर में आई आवारा कुत्तों की शामत, पकड़कर नसबंदी के बाद छोड़ रही है टीम
(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों कस्बों में आवारा कुत्तों के द्वारा बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह काटने की खबरों ने बिलासपुर में भी सड़क पर ऐसे कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर गंभीरता पूर्वक अभियान शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में भी कुत्तों के काटने का शिकार हुए लोगों की बड़ी संख्या हर दिन सिम्स पहुंच रही है। और दूसरे शहरों की तरह बिलासपुर में भी सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों से छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अधिक खतरा हो गया है।
इसे देखते हुए आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत बिलासपुर शहर के बस स्टैंड लिंक रोड सहित अनेक स्थानों से सड़कों घूम रहे लावारिस कुत्तों को “डॉग वैन” में पकड़कर उनकी नसबंदी करने का अभियान छेड़ दिया गया है। इस अभियान के तहत सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी के बाद उन्हें फिर से छोड़ दिया जा रहा है।