छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद शराबबंदी पर आबकारी मंत्री लखमा बोले… जब तक मैं जिंदा हूं तब तक बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी
(Sashi Konher) : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा शराबबंदी को लेकर 3 दिन पहले दिए गए बयान के बाद अब उनके ही मंत्रिमंडल के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी एक बड़ा बयान दिया है।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि.. जब तक मैं जिंदा हूं बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शराब पीने से कोई नुकसान नहीं होता। विदेशों में 100% लोग शराब पीते हैं। बस्तर में 90% लोग शराब पीते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि थोड़ी-थोड़ी शराब पीने से कोई नुकसान नहीं होता। ज्यादा शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले को शराब पीनी ही पड़ती है। जो कड़ी मेहनत करता है वह शराब पीता है।