रायपुर में बेरोजगारों ने मांगी नौकरी तो पड़े पुलिस के डंडे
(शशि कोन्हेर) : रायपुर/ राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ ने आज 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, इसी दौरान अनुमति से अधिक संख्या में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से जमकर झड़प हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया।
इन बेरोजगारों के द्वारा आरक्षण 50 प्रतिशत में भर्ती निकालने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने की अनुमति मांगी गई थी, जिन्हे प्रशासन ने 100 की संख्या में धरना देने की अनुमति दी थी, लेकिन बेरोजगार प्रदर्शनकारियों द्वारा एक हजार से ज्यादा लोगों की तादात में बूढ़ा तालाब धरनास्थल में प्रदर्शन किया जा रहा था।
दिनभर प्रदर्शन करने के बाद सीएम हाउस घेराव करने निकले, पुलिस की समझाइश के बावजूद बेरोजगारी नहीं माने और सीएम हाउस घेराव के लिए निकल गए, जिन्हे पुलिस द्वारा लगातार उन्हें समझाइश दी जा रही थी, उसके बावजूद वे धरना खत्म नहीं कर रहे थे, साथ ही रैली भी निकाली गई, जिसे लेकर भी पुलिस द्वारा उन्हें समझाइश दी गई लेकिन वे नहीं माने। जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए पुलिस को उन पर लाठियां चलानी पड़ी।