छत्तीसगढ़

ईंट भट्टे से 7 किवंटल अवैध कोयला जप्त लावारिस हालत में मिला कोयला से भरी ट्रैक्टर

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) : बीते 8 अप्रैल को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुहपुटरा में संचालित नीजी गमला ईंट भट्ठा के समीप संग्रहित कर रखें अवैध कोयला को एसडीओपी अखिलेश कौशिक के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लखनपुर पुलिस टीम ने  जप्त किया ।

संचालित गमला ईट भट्ठा ग्राम के बबलू सिंह पैकरा का बताया जा रहा है। ईंट भट्टे के समीप से संग्रहीत 7 किविन्टलअवैध कोयला जप्त किये जाने को लेकर  ग्रामीणों में नाराजगी है।
इस बात का जिक्र ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के सम्मुख भी किया। ग्रामीणो ने  ईंट भट्टे के समीप से  कोयला जप्त किये जाने को ग़लत कहा पुलिस की मनमानी बताया।

 गुमगराकला के नाग माडा छापरकछार तथा घुनघुटटा नदी के तराई वाले गढ्ढों  से  प्रति दिन हो  रहे अवैध कोयला चोरी को  नजरंदाज किया जाना तथा कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने खनिज एवं  पुलिस की  खामोशी को मिली भगत कहा है।


इसी कड़ी में शनिवार को गश्त के दौरान लखनपुर पुलिस ने घुनघुटा नदी  किनारे एक बिना नम्बर ट्रेक्टर अवैध कोयला से लोड लावारिस हालत में जप्त किया है।


अमेरा खुली खदान से लगे कई ग्रामो में इन दिनों अवैध कोयला खनन परिवहन का कारोबार बेखौफ चल रहा है। क्षेत्र वासियों का कहना है प्रशासन अवैध कोयला चोरी कारनामे पर रोक लगाने में नाकामयाब रही है। खनिज, राजस्व, पुलिस विभाग के सहमति से कोल माफियाओं का हौसला बुलंद हैं जिससे अवैध कोयला का कारोबार फल फूल रहा है। 

शासन को करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही है। लोगों  का मानना है प्रशासन के विभागीय अधिकारी कर्मचारीयों द्वारा फकत दिखावटी गढढ़ा पाटने, वाहन कोयला जप्ती की कार्यवाही बीच बीच में की जाती है  ताकि शासन को कार्यवाही होने का भ्रम बना रहे।

क्षेत्र में सूरते हाल ऐसा है कि अवैध कोयला का कारोबार बदस्तूर जारी है और विभागीय दलालों के सरपरस्ती में बडे सौदागर अवैध कोयला से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
बहरहाल लखनपुर पुलिस ने धारा 41(4) 379  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लावारिस ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। तथा पड़ताल करने जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button