देखें VIDEO-पहाड़ी कोरवा जनजाति के पूरे परिवार की सामूहिक आत्महत्या को लेकर राज्यपाल से मिले भाजपा नेता..!
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव की अगुवाई में आज भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन से भेंट कर उन्हें पहाड़ी कोरवा जनजाति के एक समूह के परिवार की आत्महत्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम सामर बार के आश्रित ग्राम झुमरीडूमर में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में जानी जाने वाली पहाड़ी कोरवा जनजाति के एक परिवार द्वारा 2 अप्रैल 2023 को सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली गई थी।
इस हृदय विदारक घटना को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा छह सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। जांच समिति के सदस्यों द्वारा 7 अप्रैल 2023 को गांव झुमरीडूमर पहुंचकर जांच की। और प्रदेश भाजपा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसी सिलसिले में राज्यपाल से मिलने पहुंचे भाजपा नेताओं ने उन्हें सौंपे अपने ज्ञापन में कहा है कि शासन प्रशासन ने पूरे परिवार के सामूहिक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
राज्यपाल से मिलने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जांच समिति की रिपोर्ट राज्यपाल को देते हुए उनसे उच्च स्तरीय जांच कार्यवाही हेतु संबंधों को आदेशित करने का अनुरोध किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव की अगुवाई में गए इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, रायपुर सांसद सुनील सोनी और नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल समेत अनेक भाजपा नेता शामिल थे।