द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने हाईकोर्ट में क्यों मांगी माफी
(शशि कोन्हेर) : द कश्मीर फाइल्स जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाई कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली है। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया। विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर 2018 में जस्टिस एस. मुरलीधर के खिलाफ टिप्पणी थी। इसी के चलते उनके खिलाफ मामला चल रहा था।
हालांकि सोमवार को सुनवाई के दौरान विवेक अग्निहोत्री अदालत में ही मौजूद थे और उन्होंने कहा कि मेरे मन में न्यायपालिका के लिए सर्वोच्च सम्मान है। 2018 में विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने जस्टिस मुरलीधर की आलोचना की थी। उनकी ओर से गौतम नवलखा के हाउस अरेस्ट के आदेश को खारिज किए जाने की भी निंदा की गई थी।
विवेक अग्निहोत्री की टिप्पणी की अदालत की अवमानना माना गया था और इसी मामले में उनके खिलाफ केस चल रहा था। हालांकि माफी मांग लेने के बाद विवेक अग्निहोत्री को बड़ी राहत मिल गई है।
माफी के बाद हाई कोर्ट के जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस विकास महाजन ने अग्निहोत्री के खिलाफ जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को वापस ले लिया और उन्हें आपराधिक मानहानि के मामले से भी मुक्त कर दिया। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मेरे मन में अदालत के लिए सर्वोच्च सम्मान है। जानबूझकर अदालत की अवमानना करने का बयान मैंने नहीं दिया था और मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं था।
इस माफी के बाद अदालत ने उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया, लेकिन भविष्य में ऐसी टिप्पणियों से बचने की भी सलाह दी। इससे पहले दिसंबर में ही विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले में माफी मांग ली थी। इसके बाद अदालत में उनके वकील ने माफी की बात कही थी, जिस पर कोर्ट ने कहा था कि विवेक अग्निहोत्री को यहां पेश होकर यही बात कहनी होगी। शुरुआत में तो विवेक अग्निहोत्री ने यह भी कहा था कि मैंने ट्वीट वापस ले लिए थे, लेकिन सरकारी वकील ने दावा किया था कि ट्विटर का कहना है कि अग्निहोत्री के ट्वीट उनकी ओर से हटाए गए थे।