प्रदेश में बजने लगी कोविड-19 के खतरे की घंटी- सोमवार को प्रदेश में कुल 93 नए मरीज मिले बिलासपुर में 8 राजनांदगांव में 24 दुर्ग में 11 और जी पीएम जिले में 6 मरीज मिले
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पूरे प्रदेश की तरह बिलासपुर संभाग और बिलासपुर शहर/जिले में भी धीरे-धीरे ही सही, कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है। हालांकि शासन और प्रशासन इसके संक्रमण को लेकर काफी सतर्क हो चुके हैं। अस्पतालों में ताबड़तोड़ सारी व्यवस्थाएं की जा रही है।
फिर भी जिस तरह हर दिन कोविड-19 के मरीजों की संख्या मिलती और बढ़ती जा रही है उसे खतरे की घंटी ही कहा जाएगा। अगर आज की ही बात लें तो, आज 1 दिन में कोविड-19 के लिए बनाए गए स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मिले आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में सोमवार को मिलने वाले मरीजों की संख्या 93 रही। इसी तरह आज सोमवार को राजनांदगांव में 24 दुर्ग में 11 बिलासपुर में 8 रायपुर में जीरो जीपीएम जिले में है जांजगीर-चांपा में एक रायगढ़ में एक और कोरबा में 2 नए मरीज मिले हैं। कोविड-19 के संक्रमण को लेकर प्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति जानने के लिए साथ में दिए गए चार्ट का अवलोकन किया जा सकता है।