देश

तेज प्रताप ने न पेमेंट किया न चेकआउट और ये झूठ… रूम विवाद में बोले होटल मैनेजर

(शशि कोन्हेर) : बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव बीते दिनों यूपी के वाराणसी पहुंचे थे. यहां वो एक होटल में ठहरे थे. खबर आई कि वहां के मैनेजर ने बिना अनुमित उनके कमरों में प्रवेश किया और सामान निकालकर बाहर रखा दिया. इस मामले में तेजप्रताप के सिगरा थाने में होटल मैनेजर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब मामले में होटल के मैनेजर ने अपनी बात कही है.

उन्होंने कहा कि होटल का कमरा सिर्फ एक दिन के लिए ही बुक था. दूसरे दिन होटल खाली करने का अल्टीमेटम भी दे दिया गया था. बावजूद इसके होटल का कमरा खाली नहीं किया गया था. इतना ही नहीं दोनों कमरों का पेमेंट भी नहीं हुआ है और तो और तेजप्रताप के बंद कमरे में उनका लगेज अभी भी पड़ा होगा.

होटल अर्काडिया के जनरल मैनेजर संदीप पालित का कहना है कि तेज प्रताप 6 अप्रैल की रात एक बजकर 23 मिनट पर होटल में आए. पहले से उनकी बुकिंग नहीं थी. अचानक आने और VIP होने की वजह से रूम देना पड़ा. इस दौरान कहा था कि सिर्फ 6 अप्रैल को ही रूम खाली है क्योंकि 7 और 8 अप्रैल की पहले से बुकिंग है.

इसके बाद 7 अप्रैल को तेज प्रताप मंदिर चले गए. यहां होटल में उनका इंतजार होता रहा. फिर तेज प्रताप के लोगों की ओर से रिक्वेस्ट करने पर पहले से बुक किए गए दूसरे लोगों से एक कमरा मिला. इस दौरान तेज प्रताप की ओर से लोगों ने वादा किया कि दूसरा रूम खाली हो जाएगा. 7 अप्रैल की दोपहर डेढ़ बजे से उनके संपर्क में रहने पर भी दूसरा रूम खाली नहीं हुआ. तभी जिन लोगों ने रूम बुक किया था वो 8 बजे आ गए.

रूम खाली करते हुए वीडियो रिकार्डिंग भी की

फिर साढ़े 11 बजे तक रूम न खाली होने पर रूम नंबर 205 में ठहरे लोगों से उनकी बात कराई गई. इस पर तेज प्रताप के लोगों ने रूम खाली करते हुए वीडियो रिकार्डिंग भी की और दोनों तरफ से सहमति के साथ प्रोटोकॉल फॉलो किया गया. इसके बाद रात में मंत्री तेज प्रताप आए और भड़क गए कि उनका रूम खोला गया, जबकि ऐसी बात नहीं थी.

कई बार आईडी मांगने पर भी बहाना बनाया गया

न तो उनका कोई आदमी आया सामने और न ही रूम की चाबी मिली. इतना ही नहीं पेमेंट भी नहीं किया. तेज प्रताप यादव की ओर से कोई आईडी भी नहीं दी गई थी दिया. जिस रूम में वो ठहरे थे वो अभी भी बंद पड़ा है और चेकआउट भी नहीं हुआ है. कई बार आईडी मांगने पर भी बहाना बनाया गया था. सिर्फ रूम नंबर- 205 में ठहरे तेज प्रताप के लोगों से उनके रूम बुक करने वाले लोगों की बात कराकर सहमति के साथ रूम खाली कराया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button