अनशन किया तो होगा एक्शन, रंधावा ने पायलट को दी चेतावनी गरमाया सियासी माहौल
(शशि कोन्हेर) : राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के 11 अप्रैल को अनशन को पार्टी के खिलाफ माना है। रंधावा ने कहा- सचिन पायलट का अनशन पार्टी के खिलाफ है और ये पार्टी विरोधी गतिविधि है। अगर उनकी अपनी सरकार से कोई समस्या है तो मीडिया और जनता के बजाय पार्टी में चर्चा की जा सकती है।
मैं पिछले 5 महीनों प्रभारी हूं और पायलट ने मुझसे इस मुद्दे पर कभी चर्चा नहीं की। मैं उनके संपर्क में हूं और अभी भी बातचीत की अपील करता हूं। क्योंकि वह कांग्रेस पार्टी के लिए एसेट हैं।
बोले- पायलट का तरीका गलत
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि पायलट का मुद्दा सही हैं लेकिन तरीका गलत हैं। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मैं 11 अप्रैल को जयपुर पहूंचुंगा और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत से बात करूंगा। बता दे कि कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एकाएक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस में खलबली मचा दी है। यही नहीं, पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने का भी एलान किया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही कांग्रेस
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट को याद दिलाते हुए कहा है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है। रंधावा ने आगे कहा कि सचिन पायलट को मुझसे बात करनी चाहिए थी, मैं सीएम गहलोत से बात करता अगर उसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता तो फिर पायलट को अनशन का हक था, लेकिन उन्होंने पार्टी में मुद्दे को रखने के बजाय सीधे ही अनशन का रास्ता चुना, जो कि सही नहीं है।