तीन दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर आ रहे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का बिलासपुर आगमन आज, शाम को रेलवे स्टेशन पर होगा भव्य स्वागत, 12 को सीएमडी कॉलेज में धर्म सभा जानिए उनके कार्यक्रम
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। गोवर्धन पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज आज 11 अप्रैल की शाम को 6 बजे लिंक एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर उनकी शिष्य मंडली और हिंदू समाज के श्रद्धालुओं द्वारा शंकराचार्य जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। रेलवे स्टेशन की तरह ही झूलेलाल मंगलम नया बस स्टैंड में उनका भी स्वागत किया जाएगा। 12 एवं 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दर्शन संगोष्ठी एवं दीक्षा कार्यक्रम झूलेलाल मंगलम नया बस स्टैंड मैं होगा। 12 अप्रैल को सीएमडी कॉलेज मैदान में जगतगुरु शंकराचार्य की विशाल धर्म सभा होगी।
नगर विधायक श्री शैलेश पांडे तथा जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी की शिष्य मंडली और आदित्य वाहिनी तथा हिंदू धर्म प्रेमी श्रद्धालु उनके कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त हैं। शहर विधायक श्री शैलेश पांडे ने कहा कि शहर में इन दिनों हिंदू नव वर्ष, रामनवमी के साथ ही हनुमान जयंती पर्व पर पूर्व शहर धर्म में धर्म में हो गया।
जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा के भव्य आयोजन के लिए 15 सौ से अधिक सदस्यों की आयोजन समिति बनाई गई है और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। आयोजन समिति में सभी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक शैलेश पांडे ने यह भी कहा कि 12 एवं 13 अप्रैल को सुबह 11बजे से स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज झूलेलाल मंगलम भवन में दीक्षा के साथ-साथ दर्शन एवं संगोष्ठी का आयोजन भी होगा। कोई भी जगतगुरु शंकराचार्य से यहां दीक्षा ले सकता है।