सोशल मीडिया पर बिलासपुर पुलिस की नजर:अगर आप सोशल मीडिया पर ग्रुप एडमिन है तो रहे सावधान , पुलिस ने जारी किए निर्देश होंगी कार्रवाही
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : कार्यालय सोशल मिडिया मॉनिटरिंग सेल के हेड सिविल लाइन सीएसपी आईपीएस संदीप कुमार पटेल ने सोशल मीडिया यूजर्स और ग्रुप एडमिन के लिए आदेश जारी की है। जिसमें आपत्तिजनक मैसेज, भड़काऊ पोस्ट करने को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
आपत्तिजनक पोस्ट करने, शेयर करने और लाइक करने पर कार्रवाई की जाएगी.सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩें व समाज में उन्माद फैलाने जैसे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद हो गया है। वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर आदि सोशल मीडिया के साइट्स पर विशेष नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग को रोंकने के लिए पुलिस प्रशासन ने अब पूरी तरह से कमर कस ली है।
दरअसल जिले में सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट करनें को लेकर लगातार शिकायतें बढ़ रही है । जिसके चलते एसपी संतोष कुमार सिंह ने अब सख्त रुख अपनाया है। सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर अब जिला पुलिस की सायबर सेल टीम ने अपनी चौकसी एवं निगरानी तेज कर दी है। यदि सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट नजर आई तो डालने वाले व्यक्ति को कानून के सिकंजे में फंसने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।