ब्लाक किसान कांग्रेस ने अजय चंद्राकर का पुतला फूंका
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर +(सरगुजा) – प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामविलास साहू के आवाह्न पर ब्लाक किसान कांग्रेस ने 11 अप्रैल दिन मंगलवार को जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष अमीत सिंह देव के नेतृत्व में नगर लखनपुर गांधी चौक के समीप भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा किसानों के खिलाफ ग़लत ब्यान बाजी करने को लेकर ब्लाक किसान कांग्रेस ने नारेबाजी करते हुये अजय चंद्राकर का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया । दरअसल अजय चंद्राकर ने अपने एक बयान में किसानों को तस्कर कहने की हिमाकत की थी जो लखनपुर किसान कांग्रेस को नागवार गुजरा । अजय चंद्राकर ने अन्नदाता किसानों को लेकर उनके प्रति गलत भाषा का प्रयोग करते हुए तस्कर जैसे भाषा के साथ टिप्पणी किए थे जिसे लेकर ब्लाक किसान कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पूतला दहन किया। किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि –
प्रदेश के भूपेश बघेल की सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए जाने वाला कदम बेहद कारगर एवं सराहनीय हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के लोगों को नहीं पच रही है। यही वजह है कि भाजपाइयों द्वारा बेतुके किसान विरोधी बयान दिए जा रहे हैं। किसान हमारे अन्नदाता है जिनका सम्मान कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है ऐसे बयानों का हम हमेशा विरोध करते रहेंगे ।जैसे ही कांग्रेस की सरकार द्वारा किसानों के लिये प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की गई है तब से विपक्षी भाजपा के पेट में दर्द हो गया है। भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में किसान हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया इसलिए उनके नेता किसान विरोधी बयान दे रहे हैं। जिसका विरोध कांग्रेस हमेशा से करती आई है और करती रहेगी। पुतला दहन के दौरान में किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामसुजान द्विवेदी, अमित बारी, किसान कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मकसूद हुसैन, सुशील गुप्ता, अनिल विशी, रमजान खान, ईश्वर गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।