छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में मंगलवार को जबरदस्त उछाल… आज मंगलवार को एक दिन में 264 नए मरीज मिले, सर्वाधिक 54 रायपुर में बिलासपुर में 17
(शशि कोन्हेर): बिलासपुर। प्रदेश में आज मंगलवार को कोरोनावायरस के मामले में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अब तक हर दिन 100 से कम नए मरीज प्रदेश भर में मिला करते थे। लेकिन आज एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या एकाएक बढ़कर दोगुनी से ज्यादा 264 हो गई है। प्रदेश में रायपुर के हालात ज्यादा खराब होते दिखाई दे रहे हैं।
वहां आज एक दिन में 54 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह बिलासपुर में कोविड-19 के 17 मरीज आज मंगलवार को मिले हैं। राजनांदगांव में 26 दुर्ग में 14 सरगुजा में 21 कोरबा में आठ जांजगीर-चांपा में सात और मुंगेली में 3 नए मरीज आज मिले हैं।
आज मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक लेकर चिकित्सा विभाग को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। वहीं उक्त जिलों के अलावा बाकी जिलों में कोरोना के आंकड़े देखने के लिए साथ में दिए गए चार्ट का अवलोकन करें। यह चार्ट हमें स्टेट कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से प्राप्त हुआ है।