बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके….रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज हुई तीव्रता
(शशि कोन्हेर) :नई दिल्ली: बिहार के अररिया में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 5.35 बजे महसूस किए गए और इसकी तीव्रता 4.3 थी. बिहार की तरह ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता भी 4.3 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर लिखा कि भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे आया. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले निकोबार द्वीप में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप शाम करीब 4:01 बजे आया.
पश्चिमी नेपाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप
पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6ः50 बजे आया.