यूजीसी नेट रिजल्ट : एनटीए आज करेगा परिणामों की घोषणा
(शशि कोन्हेर) : यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2022 परीक्षा परिणाम की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2022 की परीक्षा के परिणाम आज यानी 13 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। इस संबंध में यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर जानकरी दी है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2022 के परिणामों की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परिणामों का सक्रिय लिंक नियत समय में साझा किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट के माध्यम से पुष्टि की है कि परिणाम कल तक घोषित किए जाएंगे।